Monday, September 1, 2025
HomeकानपुरKanpur : शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय को स्वच्छ और अनुशासित बनाने...

Kanpur : शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय को स्वच्छ और अनुशासित बनाने का लिया संकल्प

Kanpur । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले सोमवार को ब्लाक कल्याणपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय ईश्वरीगंज बिनौर में पर हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत शिक्षकों,अभिभावकों व विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण व समाजसेवा का संकल्प दिलाया गया।

#kanpur

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जय कुमार सिंह ने संकल्प दिलाया कि हम अपने विद्यालय को संपदा-संशाधन तथा शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं अपितु चरित्र निर्माण,आत्मविश्वास और समाजसेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं बल्कि संस्कार,सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

 

हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है। हमारी आत्मा का अभिमान और राष्ट्र निर्माण का आधार भी है। प्रधानाध्यापक जमील खान ने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में देशभक्ति और आत्मगौरव का माहौल दिखाई दिया।

 

कार्यक्रम से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा। साथ ही अभिभावकों और ग्रामीणों को यह संदेश मिला कि विद्यालय उनकी पहचान का प्रतीक है।इस मौके पर जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव,सुषमा श्रेष्ठ,हरगोविंद सिंह,ज़ैद अख्तर,कप्तान सिंह,यदुनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...