Kanpur।बरेली में द्वितीय ऊषा मां राज्य स्तरीय महिला सबजूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 9 से 10 फरवरी को हुई।इसमें कानपुर ने ओवरआल तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं,मास्टर वर्ग में तपस्या गौतम स्ट्रांग वुमन बनी।इस मौके पर उत्तर प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित,नीरज कुमार, कानपुर के सचिव सौरभ गौर, अमित बाजपेई, मनीष मिश्रा, अनिल कुशवाहा, शोभित वर्मा, सुधांशू आर्या, विजय, अभ्युदय, सोनम, राहुल, सौरभ कुमार आदि सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

परिणाम—सबजूनियर की 47किग्रा. भार वर्ग में श्रेया गौर, 52किग्रा. भार वर्ग में नैंसी कटियार, 76किग्रा. भार वर्ग में देवांजना मिश्रा, मास्टर वर्ग में तपस्या गौतम ने स्वर्ण पदक जीते। सबजूनियर 43किग्रा. भार वर्ग में यशी यादव, सीनियर वर्ग की 63किग्रा. भार वर्ग में मीनाक्षी मिश्रा ने रजत पदक जीता और 69किग्रा. वर्ग में अंजलि मिश्रा, स्ट्रॉन्ग वुमन में तपस्या गौतम ने कांस्य पदक जीता।