Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य स्तरीय सीनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता 8 से 10 अक्तूबर तक आगरा में होगी। इसके लिए बुधवार को कानपुर टीम की घोषणा जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल के बाद हुई। यह जानकारी उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने दी।
चयनित टीम बालक वर्ग में सुब्रत राज वर्मा, अनय राज वर्मा, मयंक शर्मा, दक्ष सिंह, हर्ष वर्मा और मो. फराज शामिल हैं। जबकि, महिला वर्ग में तान्या
राना, तारिणी कुशवाहा, सुविज्ञा कुशवाहा, देवर्शिका शुक्ला, एकता सिंह, साक्षी सोनकर शामिल हैं।