Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन की ओर से आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग (संडे लीग सीजन-8) में रविवार को गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेले गए दिन-रात्रि मुकाबले में बीसीए लीजेण्ड्स ने पटेल प्रॉपर्टीज पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पटेल प्रॉपर्टीज की टीम ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए।
टीम से ओम मिश्रा ने 25, गौरव पाठक 23, सुशील कुमार राय 21 और हसीन अहमद 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में डॉ. इरफान ने तीन, सौरभ दीवान, अब्दुल रहमान दो- दो विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए लीजेण्ड्स ने 22.5 ओवर में दो विकेट खोकर 191 रन बनाकर मैच जीता।
टीम से धर्मेन्द्र यादव ने 76 रन, स्वर टण्डन ने 88 रन बनाए, तो गेंदबाजी में पटेल प्रॉपर्टीज की ओर से रविन्द्र आनंद ही दी विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच स्वर टण्डन को चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


