Kanpur ।विकास खण्ड़ कल्यानपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत एच०डी०एफ०सी० द्वारा वित्त पोषित स्वयंसेवी संस्था “संभव फाउन्डेशन” के सहयोग से जनपद की चयनित 40 ग्राम पंचायतों को घर-घर कूड़ा प्रबंधन हेतु कूड़ा उठान वाहनों का वितरण किया गया। इनमें से 31 ग्राम पंचायतें गंगा ग्राम एवं 9 अन्य बड़ी पंचायतें शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी, ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख, विकास खण्ड़ कल्यानपुर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) को निर्देशित किया कि चयनित ग्राम पंचायतों में सत-प्रतिशत घर-घर से कूड़ा उठान सुनिश्चित किया जाए एवं स्वच्छता शुल्क वसूली के साथ ओएसआर (Own Source Revenue) संग्रहण को प्राथमिकता दी जाए।
कार्यक्रम में चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधान/सचिव केसाथ-साथ अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, तथा चिन्हित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।संभव फाउन्डेशन के वाईस प्रेसिडेंटबीजू कुमार तथा एचडीएफसी के रीजनल हेड श्री अरविन्द जी ने भी प्रतिभाग किया।
संस्था द्वारा 40 कूड़ा उठान वाहनों के साथ-साथ 10,000 नीले-हरे डस्टबिन ग्राम पंचायतों में वितरित किए गए।स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता हेतु संस्था द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर सीआरपी का चयन कर सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन की गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य कराया जा रहा है।