Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : छह प्रेमियों के शक में लिव-इन पार्टनर ने की प्रेमिका...

Kanpur : छह प्रेमियों के शक में लिव-इन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या, थाने पहुंचकर बोला- “झगड़ों से तंग आ चुका था”

लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद चार दिन तक घर में छिपा रहा शव
आए दिन झगड़ों से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम
 

Kanpur । रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल खलवा में लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला भारती गौतम की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। फरार प्रेमी रोहित उर्फ वाहिद ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रोहित नौबस्ता के राजीव नगर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह और भारती पिछले आठ साल से साथ रह रहे थे। दोनों के बीच शराब पीने और अन्य संबंधों को लेकर आए दिन झगड़े होते थे।

वाहिद ने बताया कि भारती के कई पुरुषों से संबंध थे और वह नशे की हालत में अक्सर विवाद करती थी। इसी बात से परेशान होकर उसने 29 अक्टूबर की रात दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद उसने शव को तख्त के नीचे छिपाकर चादर से ढक दिया और मौके से फरार हो गया। चार दिन बाद जब घर से बदबू आने लगी, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने भारती का शव बरामद किया।डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...