Kanpur : संडे क्रिकेट लीग : कलावती सुपर किंग्स, ब्लू वारियर्स और मेटाडोर फोम इलेवन ने दर्ज की जीत
Kanpur । केसीए की ओर से संडे क्रिकेट लीग में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कलावती सुपर किंग्स ने राइजिंग कानपुर वारियर्स को 22 रन से मात दी। दूसरे मैच में ब्लू वारियर्स ने नाइट स्काचर्स को 57 रन से पराजित किया। तीसरे मैच में मेटाडोर फोम इलेवन बीसीए लीजेंड को छह विकेट से हराया।
कानपुुर साउथ मैदान पर कलावती सुपर किंग्स ने 30 ओवर में सात विकेट पर 243 रन बनाए। टीम से अंकुल चौधरी ने 145 रन, शिवम ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आशीष यादव ने दो को आउट किया। जवाब में राइजिंग कानपुर वारियर्स ने 29.1 ओवर में 221 रन ही बना सकी। टीम से संजय यादव ने 51, आशीष यादव ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सौरभ पाठक व अंकुुल वारियर्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच अंकुल चौधरी को चुना गया। एचएएल मैदान पर दूसरे मैच में ब्लू वारियर्स ने 30 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाए। टीम से त्रिभुवन दीक्षित ने 101 रन, यश अरोरा ने 97 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनीष व अमित ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। जवाब में नाइट स्काचर्स की टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन ही बना सकी। टीम से अर्पित तिवारी ने 52, आशीष यादव ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनिंदर सिंह ने पांच विकेट, राहुुल तिवारी ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मंनिदर सिंह को चुना गया। तीसरे मैच में पीएसी मैदान पर बीसीए लीजेंड ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन बनाए। टीम से अब्दुल रहमान ने 50, गुरविंदर ने 36 व सौरभ सिंह ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुनील यदव और सौरभ सिंह ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में मेटाडोर फोम इलेवन ने 22 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीता। जीत में शांतनु सिंह ने 86, दिव्यांशु त्रिपाठी ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में इरफान ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच शांतनु सिंह को चुना गया।


