Kanpur । केशव मधुवन सेवा समिति द्वारा केशव मधुवन वाटिका रामेष्ट धाम में हनुमान मंदिर स्थापना होने पर रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें केशव मधुवन सेवा समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार एवं हनुमंत लाल की तस्वीर के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर हुई।
जिसमे वाद्य यंत्रों के साथ मधुर ध्वनि में राम चरित्र मानस के संगीतमय पाठ का पुनरावृति करतल ध्वनि के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु द्वारा किया गया। जिससे आसपास के क्षेत्रों में वातावरण पूरी तरह भक्ति मय रहा।
समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि केशव नगर वासियों की वर्षों से प्रतिक्षित हनुमान मंदिर बनने की इक्छा पूरी हुई है।जिसमे आज सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि सुन्दरकाण्ड पाठ सुनना व सुनाना दोनों ही लाभदायक है।
सुंदरकाण्ड के पाठ करने से मानसिक रुप से भी व्यक्ति मजबूत होता है सिर्फ यही नहीं सुंदरकांड व्यक्ति के अंदर सकारात्मक भावनाओं को भी पैदा करता है और इसका पाठ करने से व्यक्ति समाज के लिये अच्छे काम करने के प्रति भी प्रेरित होता है।
इस अवसर पर प्रमुखरूप से राम देव शुक्ला,अखिलेश शुक्ला,सुशील अग्रवाल,राजेन्द्र अवस्थी,जयराम दुबे, डी के निगम,वी के दीक्षित,श्याम बिहारी शर्मा,सी एस मिश्रा, रेनू अवस्थी,राजेश्वरी दुबे,उषा दीक्षित,मधु मिश्रा,रेखा गुप्ता,पूनम,कुमार,मुन्नी अवस्थी,पिंकी त्रिवेदी,कृष्ण मुरारी शुक्ला, पी के त्रिपाठी,राज कुमार शर्मा,बीके बाजपेई सुशील खरे,सतीश श्रीवास्तव, यू एन त्रिपाठी,एस एन अवस्थी शैलेन्द्र निगम,रत्नेश बाजपेई आदि उपस्थित रहे।