Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर डिवीजन लीग के फाइनल में सुधांशु चौरसिया के शानदार शतक के दम पर केडीएमए ने सुपीरियर स्प्रिट को 128 रनों से रौंदकर चैम्पियन का ताज अपने नाम किया।
कानपुर साउथ मैदान में खेले गये इस मुकाबले में केडीएमए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 283 रनों का स्कोर खड़ा किया।
टीम से सुधांशु ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं सुमित सिंह ने 60, रिषभ मिश्रा ने 37 रनों का योगदान किया। सुपीरियर से नितिन तोमर ने तीन, अतुल मोर्या ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपीरियर की पूरी टीम 30 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से मयंक तिवारी ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। रिषभ मिश्रा ने एक रन देकर दो, अभिनव शर्मा, प्रथम मिश्रा और सौरभ सिंह ने 2-2 विकेट लेकर टीम को चैम्पियन बनवाया।