Kanpur । सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन ने राम नवमी के पावन अवसर पर पुराना गंगा पुल, कैंट, में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें पुराना गंगा पुल के निकट की बस्तियों के निवासियों ने निशुल्क स्वास्थ्य कराया।
स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दी। शिविर में दवाएं भी निशुल्क वितरित की गईं।इस अवसर पर सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन की ऋचा माहेश्वरी ने बताया कि यह आयोजन राम नवमी और विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर समाज सेवा का एक छोटा सा प्रयास है।
डॉ. समर्थ वोहरा (बच्चों के डॉक्टर), डॉ. वीरेश विश्वकर्मा (दाँतो के डॉक्टर), एएसजी नेत्र चिकित्साल, ब्लड प्रेशर व मधुमेह की जाँच हुई। मासिक धर्म के ऊपर स्मृति मिश्रा ने बस्ती की महिलाओं से बात की।
इस अवसर पर सुभाषिणी शिवहरे फाउंडेशन की तरफ से डॉ. सुभाषिनी शिवहरे खन्ना, नवेन्दु शुक्ला, अंकुर अंशवानी, रिचा महेश्वरी, संध्या कुमारी, आयुष गुप्ता, निमिष अग्रवाल, विशाल यादव आदि मौजूद रहे।