Kanpur : कानपुर। खेल निदेशालय उप्र की ओर से राज्य स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता अमेठी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। जिसमें कानपुर मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए टीम का चयन ट्रायल के आधार पर बुधवार को ग्री
नपार्क स्टेडियम में हुआ। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।
चयनित खिलाड़ी::: कृष्णा गुप्ता, शशांक, राजवीर, आकाश, इशू, सुमित, कृष्णा, अनिकेत, पीयूष, अक्षत, विराट शुक्ला, साहिल शामिल हैं। टीम मैनेजर अनुज सिंह रहेंगे।


