Kanpur ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों के मानसिक विकास और निर्णय क्षमता को बेहतर करने के उद्देश्य से शनिवार को जागृत सहोदया स्कूल संस्था के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता केशवपुरम स्थित एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल में हुई। नगर के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग
150 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सुधीर तिवारी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्रतिभागियों को तीन स्तरों में विभाजित किया गया, प्रथम स्तर (कक्षा 3 से 5),द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) और तृतीय स्तर (कक्षा 9 से 12) के बीच प्रतियोगिता हुई।
दिन का विशेष आकर्षण एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल की छात्राए रहीं, जिन्होंने कक्षा 3–5 औरकक्षा 6–8 दोनों वर्गों में कांस्य पदक अर्जित किया। सामूहिक परिणामों में डॉ. वीरेन्द्रस्वरूप एजुकेशन सेंटर प्रथम स्थान पर रहा। इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर अर्चनानिगम, प्राचार्य सुधीर तिवारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


