Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : भूगोल विभाग की छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से...

Kanpur : भूगोल विभाग की छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Kanpur ।भूगोल विभाग, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज में “प्रकृति बचाओ पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से समाज को पर्यावरण जागरूकता का प्रेरक संदेश दिया।

प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों में प्रकृति के संरक्षण,पर्यावरण अवनयन से उत्पन्न समस्याएँ, जनसंख्या वृद्धि से बढ़ते संकट,तथा पर्यावरणीय समाधान के उपायों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।उनके संदेशों में “स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित भविष्य”, “पेड़ लगाओ,जीवन बचाओ”जैसी प्रेरक पंक्तियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।इस अवसर पर स्कूल की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अंजु दीक्षित ने छात्र/ छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी ही वास्तविक परिवर्तन की वाहक है,और इस प्रकार की गतिविधियाँ उनमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करती हैं।”

कार्यक्रम के संयोजक डॉ.दुर्गेश सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “पोस्टर केवल कला का माध्यम नहीं, बल्कि विचारों की क्रांति का प्रतीक हैं।”इस अवसर पर डॉ. सानू प्रिया एवं डॉ. प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे।सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत प्रयासरत रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्रों ने किया तथा समापन पर उत्कृष्ट पोस्टरों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...