Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : कंपोजिट विद्यालय पनकी कटरा के बच्चों को मिली कंप्यूटर शिक्षा...

Kanpur : कंपोजिट विद्यालय पनकी कटरा के बच्चों को मिली कंप्यूटर शिक्षा की सौगात

Kanpur । परिषदीय कंपोजिट विद्यालय पनकी कटरा में आईडीबीआई बैंक के सहयोग से स्थापित कंप्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय को बैंक द्वारा सीएसआर मद से चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर, फर्नीचर और बैग प्रदान किए गए।

अवनीश अवस्थी ने कहा कि आधुनिक युग में तकनीक का ज्ञान बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। कंप्यूटर शिक्षा से छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और वे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भी आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि प्रयोगशाला में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि एक माह बाद वे स्वयं बच्चों की प्रगति का आकलन करेंगे।

कंप्यूटर लैब शुरू होने से विद्यालय के बच्चे उत्साहित दिखे। छात्रों ने कहा कि अब उन्हें टाइपिंग और इंटरनेट का प्राथमिक प्रशिक्षण मिलेगा। कई बच्चों ने पहली बार कंप्यूटर पर बैठकर कार्य करने का अनुभव साझा किया और बताया कि पढ़ाई अब अधिक रोचक लगेगी। अभिभावकों ने भी पहल का स्वागत किया और कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को आधुनिक तकनीक से सीखने का अवसर मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जे.एस. निम्मी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह सहित अभिभावक और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...