Kanpur । कोचिंग से लौट रही 11वीं की एक छात्रा के साथ 8 सितंबर को छेड़खानी और हिंसा का मामला सामने आया। आरोप है कि रास्ते में 8-10 युवकों ने छात्रा को रोका और बैट से मारपीट की कोशिश की। विरोध करने पर एक आरोपी ने छात्रा को थप्पड़ मारा और उसके चेहरे पर थूक दिया। पास से मदद को आए एक छात्र को भी आरोपियों ने पीटा; उसकी नाक पर चोट आई और चश्मा टूट गया।
घटना के बाद आरोपी लोगों ने धमकी देते हुए मौके से भाग निकले और कहा कि शिकायत करने पर वे छात्रा और उसके परिवार को जान से मार देंगे। घटना की सूचना मिलने पर छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को पूरी बात बताई। दो दिन बाद छात्रा की मां ने किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाने से बाहर आते समय लंगड़ाते दिखा और माफी मांगते हुए कहा कि अब से वह किसी भी लड़की को तंग नहीं करेगा और सभी को अपनी मां-बहन समझेगा।