Kanpur। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अंडर-19 महिला जोनल मैचों का समापन मंगलवार को कमला क्लब में हुआ। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा कराये गये तीन दिवसीय मुकाबलों में आज टीम-बी और टीम-डी के मध्य मैच खेला गया। इस मैच में हर्षिता, अंजलि रावत, प्रिया, सोनिका कुशवाहा, ईशा पाण्डेय, संदली गोस्वामी और निशा वर्मा ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसके अलावा ग्रीन पार्क मेंखेले गये टीम-ए और टीम-सी के मुकाबले में माही राजपूत, शिवी सिंह, सौम्या पाल, पूजा, नेहा वर्मा, शिबू सिंह पाल एवं दीक्षा यादव ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।