Kanpur । डॉ. गौरहरि सिहानिया चैंपियनशिप वेटरंस क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबलों में कानपुर देहात, आगरा, मथुरा और रामपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सभी मैच विभिन्न जिलों के अलग-अलग मैदानों पर खेले गए।

किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बनाए। टीम से मो. शरीफ़ ने 43, दीपक सिंह ने 24 और डॉ. पियूष ने 12 रन का योगदान दिया। कानपुर देहात की ओर से सतीश दुर्वे और मो. सैफ अहसन ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर देहात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
ब्रजेश शर्मा 36 नाबाद, सौरभ सिंह 26 और प्रसून दोसर 24 रन के साथ प्रमुख रहे। दूसरे मैच में हाथरस के डीपीएस मैदान पर आगरा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए। धीरेन्द्र शर्मा ने 56, जावेद शमीम ने 26 और हरवीर सिंह ने 26 रन जोड़े। इसके जवाब में बुलंदशहर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। आगरा की ओर से जुगल शर्मा ने 3 और अजय कदम ने 2 विकेट लेकर टीम को 32 रन से जीत दिलाई।
मथुरा मैदान पर खेले गए मुकाबले में जीबी नगर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाए। केएस राणा ने 61 और बिंटू शर्मा ने 26 रन बनाए। जवाब में मथुरा ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की। मथुरा की जीत में केके चौधरी के 47 और गुल हसन के नाबाद 24 रन अहम रहे।
शाहजहाँपुर मैदान पर चौथे मैच में रामपुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए। शहनवाज राणा ने 35 और रिज़वान हाजी ने 16 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहजहाँपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। रामपुर 17 रन से विजयी रहा।


