Kanpur । उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से सब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग व नेशनल डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2026 17 से 21 जनवरी तक
उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में होगी। इसके लिए राज्य टीम के अंतिम चयन ट्रायल की तिथियां शनिवार को घोषित हुईं।
इसमें राज्य टीम के अंतिम चयन ट्रायल 11 जनवरी 2026 को जवाहर नगर स्थित पावर हब जिम बालाजी चौराहे के पास सुबह 11 बजे से होंगे। ट्रायल में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर्स (पुरुष व महिला) वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
प्रदेश के सभी जिलों के पावरलिफ्टर्स को इसमें हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। चयन ट्रायल में सफल खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी मनीष मिश्रा(9450154087),वं अनिल कुशवाहा (9336658975) से संपर्क कर सकते हैं। यह
जानकारी उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार शुक्ल ने दी।


