Monday, July 21, 2025
HomeखेलKanpur : राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता प्रारंभ

Kanpur : राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता प्रारंभ

Kanpur । सीबीएसई क्लस्टर-4 राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को सिंहपुर स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 61 स्कूल के लगभग 600 से अधिक बालक अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में खिताब के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी अरुण पाठक, प्रधानाचार्या आरती कटियार व कोऑर्डिनेटर अनिकेत तिवारी द्वारा किया गया। पहले दिन हुए अंडर-17 वर्ग में मुकाबलों में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने एसकेडी अकादमी को 2-1 से, मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल ने तथागत स्कूल बाँदा को 2-1 से तथा एसकेडी अकादमी ने सेंट जेवियर स्कूल बाँदा को 2-1 से हराया।

#kanpur

अंडर 19 ग्रुप में एम्स इंटरनेशनल बहराइच ने रेपिड ग्लोवल स्कूल औरैया को 2-0 से तथा सीपी इंटरनेशनल स्कूल ने एलप एस विनर्मखंड लखनऊ को 2-1 से हराकर अपना विजयी आगाज किया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह सचान, आशुतोष चौबे, रोहित सोनकर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...