Tuesday, November 18, 2025
HomeखेलKanpur : अयोध्या में प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिसः कानपुर मंडल की टीम...

Kanpur : अयोध्या में प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिसः कानपुर मंडल की टीम घोषित

Kanpur। प्रदेश स्तरीय पुरुष व महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या में 25 से 27 नवंबर के बीच होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए कानपुर मंडल की टीम का चयन मंगलवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया। ट्रायल में महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का प्रदर्शन टेबल टेनिस कोच अभिसारिक यादव ने परखा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चुना।

ग्रीन पार्क की क्रीड़ाधिकारी भानू प्रताप ने बताया कि ट्रायल में प्रदर्शन को देखते हुए पुरुष वर्ग में वीर रावत, अधिराज मजूमदार, दक्ष सिंह, हर्ष वर्मा, शुभ तिवारी, मयंक शर्मा का चयन हुआ है। वहीं, महिला वर्ग की टीम में तारिणी कुशवाहा, तान्या राणा, मुस्कान सोनकर, प्रेक्षा तिवारी, देवर्षिका शुक्ला व साक्षी सोनकर का चयन हुआ।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...