Kanpur।किदवईनगर स्थित डॉ. चिरंजीलाल इंटर कॉलेज में सोमवार को हुई 51वीं सीनियर ओपेन राज्य स्तरीय पुरुष जोन-बी कबड्डी प्रतियोगिता में हूटिंग करने को लेकर खिलाड़ियों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें तीन खिलाड़ी घायल हो गए आयोजकों ने बीच में आकर बचाव करवाकर मामला शांत करवाया। मारपीट की सूचना पाकर मौके पहुंची किदवईनगर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की।
पुलिस ने बताया कि मारपीट की बात सही है, हालांकि मामले में देर रात तक कोई तहरीर नहीं मिली है।सोमवार दोपहर को गाजियाबाद और कानपुर टीम के बीच खेले जा रहे मैच में गाजियाबाद टीम भारी पड़ रही थी। मैदान के बाहर बैठे शहर के कुछ खिलाड़ियों ने दोनों टीमों की हूटिंग शुरू कर दी। इससे गुस्साए कानपुर टीम के खिलाड़ी ने हूटिंग कर रहे युवक को बाद में देख लेने की धमकी दी, तो विवाद बढ़ गया।
इसपर आयोजकों ने बीच-बचाव करके उस समय मामले को शांत करवाया। लेकिन, मैच हारने के बाद कानपुर टीम के खिलाड़ी ने फोन करके बाहर से दस से बारह साथियों को बुलाया। लगभग ढाई बजे जब हूटिंग करने वाले खिलाड़ी ट्रॉफी लेने के लिए दूसरे कमरे में जा रहे थे, तो पहले से ही ताक लगाए दूसरे लोगों ने उनपर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। जबतक आयोजकों को सूचना मिलती तबतक तीन खिलाड़ी घायल हो गए। तीनों खिलाड़ियों के सिर, कमर और पांव में चोटें आईं है। मारपीट की सूचना पर किदवईनगर पुलिस पहुंची तबतक आरोपी भाग निकले। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने कहा कि देर रात तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। जब तहरीर मिलेगी, तब आगे जांच की जाएगी।
क्या बोले जिम्मेदार :-पुलिस को पहले ही सूचना दी गई थी कि आयोजन में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है। दो दिन से जगा होने के कारण सोने को घर गया था। इस बीच दोनो पक्षों के खिलाड़ियों में मारपीट हुई। घटना की जानकारी पर जब यहां आया तो मारपीट करने वाले खिलाड़ी भाग गए थे। इस पूरी घटना की जानकारी यूपी कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ को दे दी गई है। साथ ही मारपीट करने वाले खिलाड़ियों को डिबार किया जाएगा और अब वह यूपी से कबड्डी नहीं खेल सकेंगे।- वीर सिंह गहलौत, संरक्षक कानपुर कबड्डी संघ