Kanpur ।प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 23 से 26 जनवरी को गोरखपुर में होगी। इसमें कानपुर टीम में सीएसजेएमयू के चार छात्रों का चयन हुआ है। इन चारों खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बीपीएस के छात्र अमित, शौर्य, धनंजय, यशजीत का चयन टीम में हुआ है। प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम देर शाम गोरखपुर के लिए रवाना हुई।
इस उपलिब्ध पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में हर प्रकार की सुविधाएं देने का वादा किया। कुलपति के अलावा क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडेय, बॉस्केटबॉल कोच शोभित दीक्षित आदि ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।