Wednesday, October 22, 2025
HomeखेलKanpur : ट्रैक पर चमका सिताराः संजय बने बेस्ट रनर

Kanpur : ट्रैक पर चमका सिताराः संजय बने बेस्ट रनर

Kanpur  । बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कल्याणपुर ब्लाक के न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता देशामऊ में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन एनपीआरसी अवधेश शर्मा और वंदना पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक एवं बालिका वर्ग में विभिन्न दौड़, लम्बी कूद,चक्का फेंक और गोला फेंक जैसे खेलों का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्तर के विजेता 50 मीटर दौड़: शिवांशु (प्रा. वि. हेतपुर), जानवी (प्रा. वि. हेतपुर)100 मीटर दौड़: अभिषेक (प्रा. वि. भूल), जानवी (प्रा. वि. हेतपुर)200 मीटर दौड़: दुर्गेश (प्रा. वि. छीतेपुर), वर्षा (प्रा. वि. देशामऊ)लम्बी कूद: विजय (प्रा. वि. महेन्द्र नगर), मयंक (प्रा. वि. छीतेपुर)जूनियर स्तर के विजेता100 मी. दौड़: श्लोक (उ. प्रा. वि. पनका), नंदनी (प्र. प्रा. वि. पनका)200 मी. दौड़: संजय (उ. प्रा. वि. भीसी जरिंगाव), दीपाली उ.प्रा.वि.भौंती प्रतापपुर 400 मी. दौड़: संजय (उ. प्रा. वि. भीसी जरिंगाव), शिखा (उ.प्रा. वि.भीसी जरिंगाव)लम्बी कूद: श्लोक (उ. प्रा. वि. पनका), नंदनी (उ. प्रा. वि. भूल)चक्का फेंक: संजय उ.प्रा. वि.भीसी जरिंगाव),

दीपाली उ. प्रा.वि.भौंती प्रतापपुर)गोला फेंक: अंकित उ. प्रा. वि.भौंती प्रतापपुर),दीपाली उ.प्रा.वि.भौंती प्रतापपुर विजेता बने।विजेता खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर विकास त्रिवेदी,कुलदीप सिंह,नीलिमा तिवारी,छाया दीक्षित,अनुराग सक्सेना,अमित कुमार गुप्ता,नेहा निगम ,पूर्णिमा नरेंद्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...