Kanpur । कानपुर टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में स्टैग ग्लोबल टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार
को अंडर-11 बालिका व बालक वर्ग के फाइनल में देवर्षिका शुक्ला और दुर्वांक चैंपियन बने।

तो अंडर-13 बालिका व बालक वर्ग के फाइनल में प्रेक्षा तिवारी और दुर्वांक ने खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर संजय टंडन, कविशा विज,अजय मेहरोत्रा, सुनील सिंह,रवि पोपतनी, अनिल वर्मा,अविनाश यादव, अभिसारिका यादव आदि मौजूद रहीं।
परिणाम-अंडर-11 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में देवर्षिका शुक्ला ने प्रेक्षा शुक्ला को 11-13, 11-8, 9-11, 11-9 व 11-5 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं,अंडर-11 बालक वर्ग के फाइनल मैच में दुर्वांक ने अहलान एस को 11-2, 11-7 व 11-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
अंडर-13 बालक वर्ग के फाइनल मैच में दुर्वांक ने मानस पोपतनी को 9-11, 11-9, 11-8, 11-8 से हराकर दोहरा खिताब अपने नाम किया। तो अंडर-13 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में प्रेक्षा तिवारी ने देवर्षिका को 11-9,8-11, 14-12, 8-11 व 11-9 के संघर्षपूर्ण मैच में पराजित कर खिताब जीता।