Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : सृजन क्लब ने परमट चौराहे पर लगाया प्याऊ

Kanpur : सृजन क्लब ने परमट चौराहे पर लगाया प्याऊ

Kanpur ।।एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 154-N के सृजन क्लब द्वारा परमट चौराहे पर ” प्याऊ ” लगवाया गया. वाटर कैम्पर मे आर ओ पानी की व्यवस्था की गई है।

गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्याऊ लगाया गया l पंकज श्रीवास्तव पास्ट इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ने प्याऊ का फीता काटकर उद्घघाटन किया। एली राजीव शुक्ल इंटरनेशनल पी आर ओ ने बताया कि यह प्याऊ 2 माह तक गर्मियों में लगाया जाएगा I

 

गर्मी अधिक होने पर बढ़ाया भी जा सकता है l एली अंकुश टण्डन ने बताया कि नगर के अन्य स्थानों पर भी प्याऊ लगाने की योजना है l ऐली शोभा श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली लोकेश शर्मा उपाध्यक्ष, एली निशू टण्डन सेक्रेटरी , एली नमिता टण्डन , एली किरन शुक्ल , एली पी एन सोमानी , एली कौशल मिश्र , एली अशोक शर्मा, एली यू एन मिश्र , पी के त्रिपाठी, एली सरिता वहाब , ऐली फैज़ल वहाब ने राहगीरों को पानी पिलाया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...