Kanpur। महापौर प्रमिला पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रकाश पाल भाजपा पार्षद दल नेता नवीन पंडित,के साथ कंपनी बाग चौराहे पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को साफ कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
बताते चलें मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे। तत्क्रम में कंपनी बाग चौराहे से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया, उक्त अभियान लगातार 24 अप्रैल तक पूरे शहर के सभी प्रमुख चौराहों, महापुरूषों की प्रतिमाओं और मंदिरों में चलता रहेगा।
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही स्वच्छता को विशेष महत्व दिया था इस कदम उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को स्वच्छता व सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस अवसर पर जेडएसओ जोन-6 विजय शंकर शुक्ला अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।