Kanpur।केसीए की संडे लीग फॉर स्पार्क कप में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। एचएएल मैदान पर पहले मैच में आरआरआर वॉरियर्स ने 23.3 ओवर में 125 रन बनाए। इसमें अंकुश चौहान ने 66 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नितिन ने चार को आउट किया। जवाब में पटेल प्रापर्टीज ने 13.3 ओवर में एक विकेट पर 127 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता।
जीत में सौरभ प्रताप ने 59 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच नितिन पाल को दिया गया। सप्रू मैदान पर दूसरे मैच में मेटाडोर फोम एकादश ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए। इसमें गौरव मिश्रा ने 61 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राम सिंह, मनीष गौड़ ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 23.4 ओवर में दो विकेट पर 186 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता।
जीत में ओम मिश्रा ने 100 रन और रौनक सिंह ने 64 रन बनाए। प्लेयर ऑफ ओम मिश्रा को चुना गया। कानपुर साउथ मैदान पर तीसरे मैच में स्पार्क एकादश ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन बनाए। इसमें यश अरोरा ने 65 रन बनाए, तो गेंदबाजी में लव पांडे ने चार व आयुष ने तीन को आउट किया।
जवाब में क्रेजी रेंजर की पूरी टीम 29ओवर में 183 रन पर सिमट गई और स्पार्क इंटरनेशनल ने 17 रन से मैच जीता। इसमें आयुष पाठक ने 56 रन बनाए, तो गेंदबाजी में त्रिभुवन ने चार, वैभव ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच वैभव को चुना गया।