Kanpur ।केसीए के केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में कानपुर साउथ ने रोवर्स क्लब को पांच विकेट से मात दी। दूसरे रोमांचक मैच में ग्रेजुएट क्लब ने वंडर्स क्रिकेट क्लब को मात तीन रन से पराजित किया।किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर रोवर्स क्लब ने 33.5 ओवर में 148 रन बनाए।
इसमें फैज अहमद ने 90 रन और सत्यम पाण्डेय ने 28 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्पित शुक्ला ने पांच,सागर शर्मा ने दो,अनुज पाल, बिस्ट,प्रिंस ने एक-एक को आउट किया। जवाब में कानपुर साउथ ने 25.4 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीता। जीत में प्रणव वोरा ने नाबाद 83, लक्ष्य ने 28 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सत्यम पाण्डेय व नूरैन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच अर्पित शुक्ला को चुना गया।
राष्ट्रीय मैदान पर दूसरे मैच में ग्रेजुएट क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन बनाए। इसमें मो.अली ने 69 व हर्ष गुप्ता ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हिमेंद्र यादव व एस वर्मा ने दो-दो को आउट किया। जवाब में वंडर्स क्रिकेट क्लब ने अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में 40 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन ही बना सकी।
इसमें यश अरोड़ा ने 91 रन व निलेश कौल ने 58 रन बनाए,तो गेंदबाजी में मो.अली ने तीन, आयुष व करनदेव ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मो.अली को चुना गया।