Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : पीएम के जन्मदिन पर गाए सोहर, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने तले...

Kanpur : पीएम के जन्मदिन पर गाए सोहर, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने तले गुलगुले

Kanpur ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने गुलगुले तले। जन्मदिन पर 75 किलो गुलगुले का वितरण किया गया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर दीर्घायु की मंगलकामना की। सभी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

#kanpur

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कार्यकर्ताओं को गुलगुले खिलाकर मुंह मीठा कराया। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने ढोलक, मंजीरा की थाप पर सोहर गाए और नृत्य कर खुशियां मनाई । कार्यालय का पूरा परिसर मोदी मोदी के नारों से गूंज रहा था।

भाजयुमो ने 150 यूनिट किया रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिवांग मिश्रा के नेतृत्व में लक्ष्मी पैलेस अशोक नगर में रक्तदान शिविर लगाया।जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने जानकारी दी मोदी जी के 75वे जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्त दान किया गया और लोगों की जिन्दंगी की रक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया।

इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी,जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित,विधायक सुरेंद्र मैथानी,विधायक महेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी सुरेश अवस्थी पार्षद पवन गुप्ता महामंत्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह परिहार,सोनू राठौर,जीत प्रताप सिंह,शिवांश,राहुल नितेश आदि उपस्थित रहे।

भाजयुमो दक्षिण जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता के नेतृत्व में मधुलोक हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने फीता काटकर रक्तदार शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ 75 यूनिट रक्तदान किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने रक्त देने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बूथों पर स्वच्छता अभियान चलाया
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सचान चौराहे पर पटेल चौक के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया। सरदार पटेल की मूर्ति की धुलाई सफाई करने के बाद माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवई नगर इसी तरह सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने आवंटित बूथों पर स्वच्छता अभियान चलाया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति और समावेशी कूटनीति से पूरी दुनिया को परिचित कराने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने धरती से लेकर आसमान तक भारत का डंका बजा दिया है। जिससे आज हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा है।प्रमुखरूप से पूनम द्विवेदी, जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, अर्जुन बेरिया,अनीता त्रिपाठी, जयंती वर्मा , वंदना गुप्ता, शिवम मिश्रा,मधु तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...