Kanpur । नरवल थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर गोवंश काट रहे एक तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। भागने की कोशिश में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसके दो साथी फरार हो गए। नरवल थाना स्थित पूरनपुर गांव में पुलिस ने गोवंश काट रहे एक तस्कर जावेद को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना पर की गई। रात में गोवंश काटने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान, आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी जावेद के पैर में गोली लगी।
एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि जावेद अपने दो अन्य साथियों के साथ गोवंश को काट रहा था। भागने पर उसके पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।