Kanpur ।उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग सीजन-3 में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों को चार अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाकर अपनी टीमों के लिए खरीदा।अब यह खिलाड़ी 16 से 26 फरवरी तक वाराणसी में होने वाली फुटबॉल प्रीमियर लीग सीजन-3 में अपना प्रदर्शन करेंगे।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विभाग के सभी खिलाड़ियों व कोच समेत विभाग के सदस्यों को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि सभी छह खिलाड़ी विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटा के तहत निशुल्क प्रवेश प्राप्त कर शिक्षा ले रहे हैं। भविष्य में इन छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव मदद की जाएगी ।विश्वविद्यालय के छात्र राशिद अनवर और मो. तारिक बीएससी योग के छात्र हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को गोरखपुर इलेवन क्लब ने नीलामी में खरीदा है। नीलामी में राशिद अनवर को 36 हजार रुपये और मो. तारिक को 13 हजार रुपये में खरीदा है। जबकि, अमित यादव और रूपेश कुमार बीपीएस के छात्र है और दोनों को वाराणसी टाइगर्स ने बोली लगाकर खरीदा।
इसमें अमित यादव को 15 हजार रुपये और रूपेश कुमार को तीन हजार रुपये में अपनी टीम में
शामिल किया। जबकि क्रांति राज बीएससी योग के छात्र हैं और उन्हें मथुरा महारथी ने आठ हजार रुपये में खरीदा। जबकि, शुभम पटेल बीपीएस के छात्र हैं और उन्हें रामनगरी शिव कीर्ति टीम ने पांच हजार रुपये में खरीदा।