Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सर पद्मपत सिंहानिया बना ओवरऑल विजेता

Kanpur : जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सर पद्मपत सिंहानिया बना ओवरऑल विजेता

Kanpur। 37वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता व 9वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन रविवार हुआ। क्योरूगी वर्ग में बालिका ओवरऑल चैंपियन का खिताब सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर ने 68 अंकों के साथ अपने नाम किया।जबकि रनर-अप रही डिफेंड ताइक्वांडो अकैडमी (66 अंक) और सेकंड रनरअप रही डॉ.वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर स्कूल (29 अंक) हासिल किए।
बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनी डिफेंड ताइक्वांडो अकैडमी (108 अंक) के सा​थ रही। तो रनरअप रहा सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर (50 अंक) और सेकंड रनरअप रहा जीएनके इंटर कॉलेज (25 अंक) के साथ बना। पूमसे वर्ग में आईआईटी कानपुर ने 44 अंकों के साथ विजेता का खिताब जीता, जीएनके इंटर कॉलेज कानपुर 21 अंकों के साथ रनरअप और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर स्कूल 16 अंकों के साथ सेकंड रनरअप रहा।
समापन समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या रीता सक्सेना, स्पोर्ट्स एचओडी आशीष गौड़, दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित,अविनाश चंद्र द्विवेदी, रामगोपाल बाजपेई और बलराम यादव ने सभी विजेताओं को पदक और
प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता आशीष गौड़ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...