Kanpur।कानपुर सहोदय ताइक्वांडो बालक और बालिका प्रतियोगिता का खिताब सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की टीम ने सर्वाधिक 12 स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक हासिल कर अपने नाम किए। प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक के आधार पर सिंहानिया की टीम ने 127 अंक हासिल किए। शनिवार को सनिगवां स्थित आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल में खेले गए फाइनल वर्ग के मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबले खेले गए। इसमें सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की टीम को पहला, आक्सफोर्ड माडल को दूसरा और डीपीएस बर्रा को तीसरा स्थान मिला।
https://parpanch.com/kanpur-nyaya-panchayat-surar-becomes-all-over-champion