Kanpur । जनपदीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। इसमें सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी ने ग्रीनपार्क रेड की टीम को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में ग्रीनपार्क रेड की पूरी टीम 17 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें मो.साजिद व दिव्यांश ने 12-12 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी अविनाश यादव ने चार व उवैस ने दो को आउट किया।
जवाब में सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी ने 18 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीता। जीत में शिवम ने 29 रन व आदित्य ने 28 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में राघव साहू ने दो, उत्कर्ष व तरुण ने एक-एक को आउट किया। मैन ऑफ द मैच अविनाश यादव को चार विकेट के लिए दिया गया। यह जानकारी उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने दी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह तीन फरवरी को किया जाएगा।