Saturday, April 19, 2025
HomeखेलKanpur : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ में श्वेता अव्वल

Kanpur : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ में श्वेता अव्वल

Kanpur । उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रोद्योगिकी संस्थान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने 100मी.,400 मी.,डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो,लॉग जम्प, ट्रिपल जम्प आदि में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
#kanpur
अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निर्देशक गोविन्दन नलनकिल्ली, मुख्य अतिथि प्रो.गोपाल दीक्षित, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देवेन्द्र प्रसाद ने फीता काटकर किया गया। संस्थान के जनरल कैप्टन आकाश गौतम व अंशिका मिश्रा,स्पोर्ट्स कैप्टन काव्या पांडे ने मशाल लेकर क्रीडास्थल का चक्कर लगाया। इसके बाद प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
खेलकूद प्रतियोगिता का संयोजन क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र प्रसाद ने किया गया। इस मौके पर संस्थान के संकाय सदस्यो मुकेश कुमार सिंह, डॉ.नीलू कॉम्बो, सुप्रिया चक्रवर्ती, प्रो. प्रशान्त विश्नोई, प्रो.अरुण कुमार सिंह गंगवार, प्रो. एके पात्रा, अरूण कुमार सिंह गंगवार,डॉ. इन्द्र प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
परिणाम–लड़कियों कि 100 मीटर दौड़ में श्वेता पहले, प्राची राय दूसरे और हिमांशी तीसरे स्थान पर रही।
लड़कियों कि शॉट पुट में नेहा यादव पहले, हिमांशी दूसरे और सुजाता तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के डिस्कस थ्रो में सुजाता पहले,नेहा यादव दूसरे और हिमांशी तीसरे स्थान पर रही।लड़कों के जैवलिन थ्रो में अनुज कुमार यादव पहले, अखंड प्रताप सिंह दूसरे और आदित्य राज सिंह तीसरे स्थान पर रही।
लड़कों कि लंबी कूद में लवकुश यादव पहले,देश दीपक दूसरे और अनुकल्प शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों 200 मीटर दौड़ में श्वेता पहले,साक्षी यादव दूसरे और प्राची राय तीसरे स्थान पर रहीं। छात्रों की रिले दौड़ में प्रथम वर्ष और छात्राओं की रिले दौड़ में प्रथम वर्ष ने बाजी मारी। तो मिक्स रिले में तृतीय वर्ष विजेता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...