Saturday, August 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : श्रीकृष्णजन्माष्ट‌मी:प्रयागनारायण बैकुण्ठ मंदिर (शिवाला) में भगवान लक्ष्मीनारायण का हुआ तिरूमंजन...

Kanpur : श्रीकृष्णजन्माष्ट‌मी:प्रयागनारायण बैकुण्ठ मंदिर (शिवाला) में भगवान लक्ष्मीनारायण का हुआ तिरूमंजन अभिषेक 

Kanpur ।उत्तर भारत का १६५ वर्ष प्राचीन (दक्षिण भारतीय) तिवारी परिवार के पूर्वजो द्वारा स्थापित महाराज प्रयागनारायण मंदिर (शिवाला) कानपुर में “श्री कृष्ण जन्माष्ट‌मी महोत्सव” परम्परागत विधि-विधान से विशेष पूजन प्रार्थना के साथ सम्पन्न हुआ।प्रातः काल मंदिर गर्भग्रह में स्थापित भगवान लक्ष्मीनारायण सहित सभी विग्रहो का नारद पंचरात्री आगम विधि से तमिल संस्कृत भाषा में मंत्रोंचारण के साथ दूध-दही, सुगंधि, हल्दी, चन्दन गंगाजल, गुलाबजल प्राकृतिक औषधियों आदि से तिरुमंजन (विशेष स्नान) कराया गया।

 

यह तिरूमंजन अभिषेक एवं पूजन मंदिर व्यास पं. करूणाशंकर, प्रधान अर्चक आचार्य सूरजदीन, आचार्य अर्पित, आचार्य अश्वनी आचार्य अनुराग एवं सहायक पं. कन्हया की उपस्थित में मंदिर अध्यक्ष मुकुल” विजयनारायण तिवारी एवं प्रबन्धक अभिनवनारायण तिवारी, राघवनारायण तिवारी कें द्वारा ओभषेक सम्पन्न हुआ। सम्पन्न हुये ओभषेक का पंचामृत रूपी महाप्रसाद पूरे दिन आने वाले भक्तो को वितरित किया गया।

 

सायंकाल से मध्यरालि तक भजन कीर्तन पारम्परिक सौहरगीत निरन्तर चलते रहे।भगवान का अभिषेक अध्यक्ष ” मुकुल” विजयनारायण तिवारी व मंदिर प्रबन्धक अभिनव नारायण तिवारी और राघव तिवारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...