Kanpur: खेल निदेशालय लखनऊ उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक व बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता गौतमबुद्धनगर स्थित बीएलएस वर्ल्ड स्कूल में फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले गए।
युगल वर्ष बालिका में कानपुर के ग्रीनपार्क की श्रेयांशी रंजन-वर्षा की जोड़ी ने झांसी की आर्शिका खान-समृद्धि विश्वकर्मा को 21-16, 21-14 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस उपलिब्ध पर बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्यों ने दोनों की खिलाड़ियों को बधाई दी।