Kanpur: खेल निदेशालय लखनऊ उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक व बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता गौतमबुद्धनगर स्थित बीएलएस वर्ल्ड स्कूल में हो रही है। इसमें शहर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका युगल वर्ग में कानपुर की श्रेयांशी रंजन-वर्षा की जोड़ी ने अयोध्या की कीर्ति-अनु को 30-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के एकल में कानपुर की श्रेयांशी रंजन ने प्रयागराज की अर्पिता को 30-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। जबकि, मिश्रित वर्ग मेें कानपुर के ध्रुव-श्रेयांशी रंजन की जोड़ी ने प्रयागराज के आदित्य-पृथ्वी की जोड़ी को 30-25 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।