Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग का गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डीएवी मैदान पर शिवपुर एकेडमी ने डायनेमिक वॉरियर्स को 57 रन से हराया। तो दूसरे मैच में केएसपीएल ने पटौदी इलेवन को छह विकेट से मात दी।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर शिवपुर एकेडमी ने 19.2 ओवर में 140 रन बनाए। इसमें रुद्रांश ने 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आलोक यादव ने पांच को आउट किया। जवाब में डायनेमिक वॉरियर्स की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 83 रन पर सिमट गई। इसमें आलोक यादव ने सर्वाध्कि 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अजीत ने चार, प्रवीण ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच रुद्रांक्ष सिंह को चुना गया।
दूसरे मैच में पटौदी इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए। इसमें कृतज्ञ तिवारी ने 60 रन, यश कुमार ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राजा निगम ने दो, नवनीत, मनिंदर सिंह, काका ने एक-एक को आउट किया। जवाब में केएसपीएल ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए। इसमें मुन्नार यादव ने 59 रन, कामरान अली ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शाहरुख सिद्दीकी ने दो, देवांश, सक्षम ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मुन्नार यादव को चुना गया।