Kanpur69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंडर-19 बालिका क्रिकेट में रविवार को खेले गए
प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी टीम ने बिहार को 54 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ ही यूपी टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी मैदान पर खेले गए मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बनाए। टीम से शिबू सिंह पाल व शिवी सिंह ने 45-45 रन व रेखा ने 23 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में बिहार की ओर से काजल व प्रतिभा ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में बिहार की पूरी टीम यूपी की घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में सात विकेट पर 93 रन ही बना सकी। टीम से प्रतिभा ने 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवी सिंह ने तीन व ईशा पांडे ने एक विकेट अपने नाम किया। जीत बल्ले व गेंद से श्रेष्ठ करने वाली कानपुर की शिवी सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच मिला।


