Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : शहर के शिवम ने लहराया परचम,राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस ट्रॉफी...

Kanpur : शहर के शिवम ने लहराया परचम,राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस ट्रॉफी पर किया कब्जा

Kanpur । यूटीटी राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस चैंपियन​​शिप 2025-26 मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 से 5
सिंतबर तक हुई। इसमें कानपुर के रहने वाले ​शिवम पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया। इससे पहले भी ​शिवम कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
गुजैनी के रहने वाले ​शिवम पाल ने क्लास-7 में इंदौर मध्य प्रदेश के हर्ष त्रिवेदी को 5-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही ​शिवम पाल ने ए​​शियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियन​शिप के लिए अपना स्थान पक्का किया, जो 14 से 19 अक्तूबर 2025 को चाइना के बीजिंग में खेले जाएंगे।
वहीं, दूसरी ओर शहर के अ​भिषेक कुमार सिंह ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। लेकिन वह क्वार्टरफाइनल मैच में महाराष्ट्र के विवेक मोर से 3-1 से पराजित होकर बाहर हो गए। ​शिवम को आयोजकों ने प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...