Friday, July 4, 2025
HomeखेलKanpur : शिवाकांत शुक्ला बने बीसीसीआई के मैच रैफरी

Kanpur : शिवाकांत शुक्ला बने बीसीसीआई के मैच रैफरी

उप्र के पूर्व क्रिकेटर नेरैफरी की परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

Kanpur । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 17 से 19 जून तक अहमदाबाद में मैच रैफरी की परीक्षा करायी। जिसमें प्रयागराज, उप्र के पूर्व क्रिकेटर शिवाकांत शुक्ला ने कुल 84.5 अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया। अब वह आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई के मैच रैफरी बन गये हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शिवाकांत ने 2003 से 2010 तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, जिसके बाद वह रेलवे से खेलने लगे थे। बीसीसीआई के जीएम अभय कुरुविला द्वारा द्वारा गुरुवार को घोषित किये गये परिणाम से टॉप-10 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पास करार दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

इस परीक्षा में देशभर से कुल 62 लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से भी तीन लोग शामिल थे। जिसमें प्रशांत गुप्ता 14वें, आरशि आलम 34वें तथा चित्रा सिंह 35वें स्थान पर रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...