Kanpur । शिखर भरत की 142 रनों की शतकीय पारी और शेख रसीद के नाबाद 94 रनों के दम पर आंध्र प्रदेश ने बुधवार से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी के पहले दिन मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक 85.5 ओवर में तीन विकेट पर 289 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। विकेट पर इस समय शेख रसीद 197 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 94 रन बनाकर खेल रहे हैं।

उप्र के गेंदबाज आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। आकिब खान ने अंतिम सत्र में दो तथा विप्रज निगम ने एक विकेट विकेट हासिल किया है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हुए इस सत्र के पहले रणजी मुकाबले में टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कारगर साबित हुआ। टीम के ओपनर अभिषेक रेड्डी और शिखर भरत ने तेजी से खेलते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दिलायी।

तेज गेंदबाजों के असफल रहने के बाद विप्रज निगम ने टीम को 25.3 ओवर में अभिषेक को विकेटकीपर आर्यन जुयाल के हाथों कैच दिलाकर पहली सफलता दिलायी। अभिषेक 73 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। पहले पायदान पर उतरे शेख रसीद ने शिखर भरत का पूरा साथ देते हुए दूसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की राह दिखायी। इस दौरान शिखर ने जहां अपना शतक पूरा किया वहीं रसीद ने भी पचासा लगाया।
मैच के आखिरी सत्र के 85.2 ओवर में आकिब खान ने शिखर को माधव कौशिक के हाथों कैच दिलाकर टीम को बड़ी सफलता दिलायी। शिखर ने 244 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 142 रनों की शानदार पारी खेली। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर आकिब खान ने आंध्र प्रदेश के कप्तान रिकी भुई को दो रनों पर क्लीन बोल्ड कर मेहमानों को तीसरा झटका दिया।
रिकी भुई का विकेट गिरने के बाद दिन का खेल यकी रोक दिया गया। विकेट के दूसरे छोर पर शेख रसीद अपने शतक से छह कदम दूर हैं। वह 197 गेंदों में आठ चौके लगाकर 94 रन बना चुके हैं।
पहले दिन उप्र के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। विप्रज निगम ने एक और अंतिम सत्र में आकिब खान ने दो विकेट जरूर हासिल किए है लेकिन उप्र को यदि मैच में बने रहना है तो उसके शेष गेंदबाजों का दूसरे दिन अपना पूरा दमखम दिखाना होगा।