Kanpur । 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 बालिका अंडर-19 में गुरुवार को यूपी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस (आईपीएससी) गाजियाबाद टीम को 100 रन से करारी शिख्स्त दी। जीत में यूपी टीम की ओर से कानपुर की शिबू सिंह पाल ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में यूपी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। टीम से शिबू सिंह पाल ने शानदार 74 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, शिवी ने 32 व प्रियंका ने 35 रन का योगदान दिया। यूपी का एकमात्र विकेट शिवी के रूप में रनआउट हुआ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईपीएससी की पूरी टीम यूपी टीम की गेंदबाजी और मजबूत क्षेत्ररक्षण के चलते 15 ओवर में नौ विकेट पर 100 रन ही बना सकी। टीम से तो यूपी की ओर से गेंदबाजी में शिवी ने दो, शिबू सिंह पाल व अविका ने एक-एक विकेट अपने नाम किया, जबकि बाकी के विकेट रनआउट हुए। श्रेष्ठ खेल के लिए शिबू सिंह पाल को वुमंस ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।


