Kanpur ।कानपुर क्रिकेट संडे लीग में रविवार को खेले गए तीन मुकाबलों में मेटाडोर, ब्लू वारियर्स और क्रेजी रेंजर्स ने जीत हासिल की। पीएसी मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में मेटाडोर एकादश ने 28 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज शांतनु ने 122 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाब में नाइट एकादश नौ विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। गेंदबाजी मेंब6 मेटाडोर एकादश की ओर से मिशन, अविरल, दिव्यांशु तथा कप्तान राहुल सेठ ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच में शतक लगाने वाले शांतनु को मैन आफ द मैच चुना गया।
साउथ मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में पटेल एकादश के 193 रनों के लक्ष्य को ब्लू वारियर्स ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ब्लू वारियर्स की ओर से 65 गेंदों पर 84 रन बनाने वाले इंद्रभूषण साहू को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं, राहुल सप्रू मैदान में क्रेजी रेंजर्स एकादश ने कलावती सुपर किंग्स को तीन विकेट से पराजित किया। इस मुकाबले में 62 रन बनाने वाले त्रिभुवन को मैन आफ द मैच चुना गया।


