Kanpur: शम्सी प्रीमियर लीग में खेले गये मुकाबलों में शम्सी ब्लीड ब्लू, सुपर किंग्स, स्पोर्टिंग, रेंजर्स, नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की। हालांकि अंक तालिका के आधार पर अगले दौर में सुपर किंग्स, स्पोर्टिंग, ब्लीड ब्लू, पैराडाइज और स्मेशर्स अपना स्थान सुनिश्चित करने में कामयाब हुई।
लीग के पहले मैच में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग 18.2 ओवर में 142 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। तीन विकेट लेकर नासिर इकबाल मैन ऑफ द मैच बने।
दूसरे मैच में शम्सी पॉवर हिटर्स ने 21.2 ओवर में 175 रन बनाए। जवाब में मैन ऑफ द मैच अली शमशाद के 111 रनों की मदद से शम्सी रेंजर्स ने 19.1 ओवर में 176 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता।
तीसरे मैच में शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 166 रन बनाने के बाद शम्सी स्मेशर्स ने 153 रनों पर रोककर 13 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन बने।
चौथे मैच में शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में शम्सी पैराडाइज 25 ओवर 7 विकेट पर 140 रन बना सकी। मैन ऑफ द मैच हमजा अजहर को मिला।
पांचवें मैच में शम्सी स्पोटिंग क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 292 रन बनाए। जवाब में मैन ऑफ द मैच सरताज अहमद के 159 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत शम्सी नाइट राइडर्स ने 24.3 ओवर में 295 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता।