Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsKanpur : आगरा की शैली सिंह ने स्वर्ण तो कानपुर की अमला...

Kanpur : आगरा की शैली सिंह ने स्वर्ण तो कानपुर की अमला ने जीता रजत पदक

Share
Kanpur । प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल में हुआ। दूसरे दिन सबजूनियर बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।सबजूनियर बालिका 28किग्रा. वर्ग में आगरा की शैली सिंह ने स्वर्ण, कानपुर की अमला ने रजत व सहारनपुर की सिमरन ने कांस्य पदक जीता। 32किग्रा. भार वर्ग में गोण्डा की माही गौड़ ने स्वर्ण, आगरा की मधु ने रजत व शगुन ने कांस्य पदक जीता।
36किग्रा. भार वर्ग में मुरादाबाद की नाव्या ने स्वर्ण, मुरादाबाद की रोनक ने रजत व कानपुर की अनन्या ने कांस्य पदक जीता। 40किग्रा. भार वर्ग में मेरठ की कनिका ने स्वर्ण, प्रयागराज की अनन्या वर्मा ने रजत व कानपुर की निधि ने कांस्य पदक जीता। 44किग्रा. भार वर्ग में मेरठ की दीक्षा ने स्वर्ण, बीबीएस स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की गुरजीत ने रजत व प्रयागराज की साक्षी ने कांस्य पदक जीता। 52किग्रा. भार वर्ग में सहारनपुर की मनजोत ने स्वर्ण, मेरठ की अरोही ने रजत व कानपुर की आनंदी ने कांस्य पदक जीता। 57 किग्रा. भार वर्ग में बीबीएस स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की आयुषी ने स्वर्ण, झांसी की दिव्या ने रजत व सहारनपुर की अनोखी ने कांस्य पदक जीता। 57किग्रा. से अधिक भार वर्ग में मेरठ की खुशी ने स्वर्ण, प्रयागराज की मानस्वी ने रजत व सहारनपुर की वनोरा ने कांस्य पदक जीता। तो बालक वर्ग के 30 किगा. भार वर्ग में आगरा के रोहन ने स्वर्ण, लखनऊ के आदर्श तिवारी ने रजत व लखनऊ के शिवम सैनी ने कांस्य पदक जीता।
35 किग्रा. भार वर्ग में मुरादाबाद के मनमीत सिंह ने स्वर्ण, मुरादाबाद के रूद्रा शर्मा ने रजत व सहारनपुर हॉस्टल से करन ने कांस्य पदक जीता। 40किग्रा. भार वर्ग में मेरठ के शुभ शर्मा ने स्वर्ण, मेरठ के विकास ने रजत और सहारनपुर के शिवम ने कांस्य पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR