Kanpur । सोनभद्र के तियरा स्थित स्टेडियम में तृतीय पीएसपीबी सीनियर व सबजूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 मार्च तक होगा। इसमें जिला तीरंदाजी संघ कानपुरनगर से संबद्ध यूथ आर्चरी एकेडमी कानपुर के सात खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता के रिकर्व वर्ग में इमरान अहमद, अपूर्व वशिष्ठ व हरी शुक्ला,इंडियन राउण्ड वर्ग में शिवम वर्मा,देवांश तिवारी,श्रेयांश श्रीवास्तव, आर्यन प्रसाद हिस्सा लेंगे। यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुरनगर के सहसचिव व कोच संदीप कुमार पासवान ने दी।
खिलाड़ियों के चयन पर संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर,महासचिव राजा भरत अवस्थी, सहसचिव व कोच सन्दीप कुमार,शैलेंश कुमार, शिवाम कुमार, यूथ आर्चरी ऐकेडमी के कोच फागु महातों, दीपक शर्मा ने शुभकामनाएं दी।