Kanpur ।उत्तर प्रदेश क्रिकेट को संघर्ष के दौर में नई दिशा देने वाले वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक शरद मोहन पांडे (74) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।उनके निधन से प्रदेश ही नहीं, बल्कि कानपुर की महिला क्रिकेट को भी गहरा आघात पहुंचा है। शरद मोहन पांडे ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट के साथ-साथ कानपुर महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
खिलाड़ियों को मंच देने, सुविधाएं उपलब्ध कराने और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में उनके प्रयास सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका अंतिम संस्कार भैरव घाट पर किया गया,जहां उनके भतीजे मुकुल ने मुखाग्नि दी। उनके आकस्मिक निधन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर सहित अनेक पदाधिकारियों, खेल जगत से जुड़े लोगों व खिलाड़ियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


