Wednesday, April 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : सेन पश्चिम पारा,पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल

Kanpur : सेन पश्चिम पारा,पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल

Kanpur । सेन पश्चिम पारा पुलिस ने बुधवार को पशु तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु चोर क्षेत्र में सक्रिय हैं। उर्छी रेलवे अंडर पास के पास नाका लगाकर चेकिंग की जा रही थी।

#kanpur

चेकिंग दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर आकर मुड़ने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा आवाज देकर रुकने का प्रयास किया गया तो तेजी से भागने लगे जिससे गाड़ी स्किड हुई, उनमें से एक व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा जिसपर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई।

#kanpur

उसमें एक अभियुक्त घायल हुआ है। दूसरे व्यक्ति को टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। पूछने पर गोली लगे व्यक्ति ने अपना नाम राजेंद्र गौतम पुत्र राजाराम निवासी बिल्हौर थाना बताया व दूसरे व्यक्ति का नाम जीतू पुत्र रामसिंह निवासी कल्याणपुर है ।आपराधिक इतिहास देखने पर ज्ञात हुआ है कि राजेंद्र पर लगभग 13 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें मुख्य रूप से गोवध, पशु क्रूरता और भैंस चोरी के मुकदमे हैं।

#kanpur

घायल को उपचार हेतु CHC बिधनू भेजा गया है जहां से उच्च लेवल के लिए रेफर किया गया है। अपराधी द्वारा चलाई गई गोली उ0नि0 संदीप के बगल से निकली है जिसको एहतियातन प्राथमिक चिकित्सा हेतु CHC बिधनू भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...